मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2024 7:59 पूर्वाह्न

printer

मंकीपॉक्‍स बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाने वाली गतिविधियां आयोजित करें राज्‍य और केंद्र-शासित प्रदेश: स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने राज्‍य और केंद्र-शासित प्रदेशों से कहा है कि वे मंकीपॉक्‍स बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाने वाली गतिविधियां आयोजित करें। एक परामर्श में मंत्रालय ने राज्‍यों से रणनीतिक निगरानी बनाये रखने का अनुरोध किया है। मंकीपॉक्‍स की जांच के लिए संचालित प्रयोगशालाओं की सूची भी दी गई है।

 

मंत्रालय ने सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य तैयारियों का आकलन करने का निर्देश दिया है, जिसकी समीक्षा राज्‍य और जिला दोनों स्‍तरों पर वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी। मंत्रालय ने संदिग्‍ध और पुष्‍ट मामलों के लिए अस्‍पतालों में आइसोलेशन की सुविधा का भी प्रबंध करने को कहा है।