अक्टूबर 7, 2024 5:25 अपराह्न

printer

मंइयां सम्मान योजना पूरे देश में समय की मांग है: हेमंत सोरेन

झामुमो के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि मंइयां सम्मान योजना पूरे देश में समय की मांग है। ट्विटर हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में श्री सोरेन ने दोहराया कि अगर केन्द्र सरकार झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ लौटा दे तो राज्य की महिलाओं के खाते में वे इसी माह से 25 सौ रुपये भेजने की शुरुआत कर देंगे।