चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने सेना में भ्रष्टाचार-रोधी प्रयासों की निगरानी वाले वरिष्ठ अधिकारी को देश का दूसरा उच्चतम रैंक वाला जनरल नियुक्त किया है। यह नियुक्ति गंभीर वित्तीय अपराध के संदेह में नौ जनरलों को निष्कासित किए जाने के कुछ ही दिन बाद हुई है।
झांग शेंगमिन को केंद्रीय सैन्य आयोग के दूसरे रैंक के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा चार दिवसीय केंद्रीय समिति की बैठक के समापन अवसर पर की गई। झांग देश की शीर्ष सैन्य संस्था में पहले रैंक के उपाध्यक्ष और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद तीसरे उच्चतम अधिकारी बन गए हैं। विश्लेषकों का मानना है कि इसे राजनीतिक सफाई के रूप में भी देखा जा सकता है।
 
									