प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का उद्देश्य भ्रष्टाचार को लेकर शून्य सहिष्णुता है। उन्होंने कहा कि सरकार साक्ष्य आधारित कार्रवाई सुनिश्चित करती है न कि किसी धारणा पर। एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब बड़े आरोपी पकड़े जा रहे हैं तो निहित स्वार्थों पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा है कि उन्होंने हमेशा नीति-संचालित शासन पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा है कि उनकी सरकार के हर निर्णय के केंद्र में देश सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि लोगों के खाते में सीधे हस्तांतरित की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अंतर्गत हमारा उद्देश्य स्वदेशी प्रतिभा को बढ़ावा देना और रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है। उन्होंने नई पीढ़ी की आकांक्षाओं को समझने और उनके सपनों को पूरा करने में सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक मंच प्रदान करने पर बल दिया।