मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2024 2:10 अपराह्न

printer

भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा और विकास को बाधित करना चाहता है विपक्षः नरेन्द्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि इंडी-गठबंधन के पास स्पष्ट दृष्टिकोण और विश्वसनीयता का अभाव है और उनका आपसी मतभेद सबके सामने है। आज बिहार में नवादा के कुंती नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के नेता उनकी गारंटी से डरते हैं। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा देना और विकास को बाधित करना चाहता है। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने जनता से अब तक किए गए वायदे पूरे किए हैं।

 

श्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और अन्य विपक्षी दल देश को तोड़ना चाहते हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि संविधान पूरे देश में एकरूपता से लागू हो। उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र को तुष्टिकरण का दस्तावेज बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्ष के दौरान, अनुच्छेद-370 और तीन तलाक जैसे कार्य, उनकी गारंटी के प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्ष बाद राम मंदिर का सपना पूरा हुआ है, जिसका कांग्रेस ने हमेशा विरोध किया।

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और घटक दलों के नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे। एक सप्ताह के दौरान बिहार में प्रधानमंत्री की यह दूसरी चुनाव रैली थी। इससे पहले 4 अप्रैल को उन्‍होंने जमुई निर्वाचन क्षेत्र से राज्य में एनडीए के चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया था। नवादा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्‍ठ पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर को उम्‍मीदवार बनाया है।

 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को गया, औरंगाबाद और जमुई के साथ नवादा संसदीय सीट के लिए भी मतदान होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला