अगस्त 23, 2025 5:53 अपराह्न

printer

भ्रष्टाचार के आरोप में हिरासत में लिए गए श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती

भ्रष्‍टाचार के आरोप में हिरासत में लिए गये श्रीलंका के पूर्व राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से कोलंबो के नेशनल हॉस्‍पीटल में भर्ती कराया गया है। जेल अधिकारियों ने कहा है कि उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है।

 

विक्रमसिंघे को हिरासत में लेने के बाद जेल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां पर्याप्‍त सुविधाओं की कमी के कारण उन्‍हें नेशनल हॉस्‍पीटल में ले जाने का निर्णय लिया गया है। विक्रमसिंघे पर राष्‍ट्रपति रहते हुए सरकारी धन के कथित  दुरुपयोग के आरोप लगाये गये हैं।