मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 8:10 अपराह्न

printer

भोपाल सहित प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी

भोपाल सहित प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। सागर जिले के शाहगढ़ में सबसे ज्यादा 11.08 इंच बारिश हुई। वहीं दमोह के पथरियां में 11 इंच और छतरपुर के बक्सवाहा में 10 इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल में लगातार बारिश के बाद आज कलियासोत डेम के दो, कोलार के दो जबकि भदभदा और केरवा के एक-एक गेट खोलने पड़े। जबलपुर और दमोह जिलों में 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। रायसेन के बेगमगंज में तेज बारिश से सागर-भोपाल सडक मार्ग प्रभावित हुआ। नर्मदापुरम में तवा डेम के 9, बरगी के 17 और मोहनपुरा बांध के 10 गेट खोलने पड़े हैं। तेज बारिश से प्रदेश में सामान्य बारिश का कोटा भी पूरा हो गया है। मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकला, सागर, छतरुपर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के लिए अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, देवास, नीमच सहित 14 जिलों के लिए अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के शेष जिलों में भी बारिश के लिए यलो अलर्ट है।