प्रदेश में कल मौसम के दो रंग देखने को मिले जहां भोपाल सहित खंडवा, शिवपुरी समेत कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं, निवाड़ी का पृथ्वीपुर सबसे गर्म रहा। यहां टेम्प्रेचर 47.5 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के सबसे ज्यादा तापमान वाले स्थानो में सिंगरौली, सतना, सीधी, ग्वालियर, खजुराहो, रीवा, शहडोल और नौगांव शामिल रहे।
पृथ्वीपुर के बाद छतरपुर के बिजावर में टेम्प्रेचर 46.3 डिग्री, सिंगरौली में 46.2 डिग्री, सतना में 46.1 डिग्री, सीधी में 45.6 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, खजुराहो में 45.4 डिग्री, रीवा में 45.2 डिग्री, शहडोल में 45.1 डिग्री, नौगांव में 45 डिग्री और दमोह में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भोपाल, जबलपुर समेत 21 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं ग्वालियर-निवाड़ी समेत 14 जिलों में लू चल सकती है।
ॉविभाग के मुताबिक 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। 1 जून को यह और आगे बढ़ा। इससे प्रदेश में यह निर्धारित तारीख में आ सकता है।