भोपाल समेत राज्य के सभी जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ‘वन नेशन वन आईडी‘ की तर्ज पर अपार आईडी बनाई जा रही है। इससे विद्यार्थियों को यूनिक डिजिटल पहचान मिलेगी। इसके लिए कल 9 और 10 दिसंबर को सभी सवा लाख निजी व सरकारी स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें उन्होने कहा है कि आगामी अकादमिक सत्र में सभी विद्यार्थियों का डेटा इसी अपार आईडी के माध्यम से संरक्षित किया जाएगा। केंद्र सरकार की ‘एक देश एक स्टूडेंट आईडी‘ योजना के तहत प्रदेश के सभी स्कूलों में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश में पहली से 12वीं तक करीब 1 लाख 23 हजार निजी और सरकारी स्कूल हैं। इसमें 1 करोड़ 40 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।