राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई स्थानो पर कल रात गरज चमक के साथ बारिश हुई। इससे तापमान मे गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार मुरेना और दतिया मे कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इससे पहले कल रतलाम, सागर टीकमगढ़ दमोह, गुना और शिवपुरी में लू का प्रभाव रहा। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दमोह में बयालिस दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खरगोन में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज -चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
Site Admin | मार्च 30, 2024 2:36 अपराह्न
भोपाल समेत प्रदेश के कई स्थानो पर कल रात गरज चमक के साथ बारिश हुई
