आज भोपाल विलीनीकरण दिवस है। गौरतलब है कि देश 15 अगस्त 1947 को आजद हुआ था लेकिन भोपाल को यह आजादी 1जून 1949 को मिल पाई थी। इस दिन को गौरव दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। विलीनीकरण दिवस की पूर्व संध्या पर हर साल की भांति इस साल भी भोपाल में उत्सव मनाया गया। लोगों ने भोपाल गेट पहुँचकर इस उपलब्धि को धूम-धाम से मनाया।
इस दौरान आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए। आज भी शहर में झण्डा वंदन सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।