भोपाल मेट्रो का संचालन अब करोंद तक होगा । करोंद चौराहे पर एक फ्लाईओवर और एयरपोर्ट रोड से रत्नागिरी तक 6 लेन सड़क बनेगी। करोंद में थ्री टियर ट्रांस्पोर्टेशन सिस्टम बनाने की भी योजना है, जिसमें ऊपर चलेगी मेट्रो बीच में फ्लाईओवर और नीचे से सर्विस रोड गुजरेगा। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद चौराहे पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का स्थल निरीक्षण किया। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट प्रथम फेज के अंतर्गत लगभग 30 किमी रूट के ऑरेंज लाइन कॉरिडर के तहत करोंद चौराहे पर मेट्रो स्टेशन बनने और रूट बनने का कार्य शुरू हो गया है।
Site Admin | अगस्त 1, 2024 5:45 अपराह्न
भोपाल मेट्रो का संचालन अब करोंद तक, मेट्रो स्टेशन बनने और रूट बनने का कार्य शुरू
