भोपाल में 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगजनों को घर पर मतदान की सुविधा दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित दल घर-घर पहुंचकर मतदान करवा रहे हैं। अब तक भोपाल में बुजुर्ग और दिव्यांगजनों की 94 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ 6 फीसदी वोट डाले जाने हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए एक मई तक ‘वोट फ्रॉम होम’ की सुविधा रहेगी। टीमें घर-घर पहुंचेंगी, ताकि वे अपने वोट का उपयोग कर सकें। जिले में 17 हजार से अधिक 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें से 1764 ने ‘वोट फ्रॉम होम’ सुविधा लेने के लिए सहमति दी है।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 3:17 अपराह्न