सितम्बर 29, 2024 1:40 अपराह्न

printer

भोपाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 485 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

भोपाल के संत हिरदाराम नगर में कल विशाल रक्तदान शिविर में 485 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। हमीदिया अस्पताल ब्लड बैंक और संत निरंकारी चेरीटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त शिविर में यह कीर्तिमान रचा गया। अशोक जुनेजा ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के कथन अनुसार रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे। इस संदेश के साथ रक्तदान को बढ़ावा दिया जा रहा है। अखिलेश यादव, महेश वीधानी अशोक नाथानी ने बताया कि यहां पर रक्तदाताओं ने कतारों में लगकर रक्तदान किया।