मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 8:36 अपराह्न

printer

भोपाल में बुजुर्गों और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा दी गई

भोपाल में 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित दल घर-घर पहुंचकर मतदान करवा रहे हैं।अब तक भोपाल में बुजुर्ग और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की 94 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ छह फीसदी वोट डाले जाने हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए एक मई तक ‘वोट फ्रॉम होम‘ की सुविधा रहेगी। टीमें घर-घर पहुंचेंगीताकि वे अपने वोट का उपयोग कर सकें। जिले में 17 हजार से अधिक 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं। इनमें से 1 हजार 764 ने ‘वोट फ्रॉम होम‘ सुविधा लेने के लिए सहमति दी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला