राजधानी भोपाल के अचारपुरा ओद्योगिक क्षेत्र में देश की पहली बिना-बुने फेब्रिक की निर्माण इकाई लगाई जा रही है, जो कि ग्रीन औद्योगिकरण के कीर्तिमान स्थापित करेगी। प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी टीडब्यूई-ओबीटी 126 करोड़ रूपये की बिना बुना कारपेट, रग्स आदि उत्पाद बनाने की इस इंडस्ट्री का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचारपुरा में भूमि-पूजन करेंगे। इंडस्ट्री से 250 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। यह 38 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्थापित हो रही है और सितंबर 2025 से उत्पादन शुरू हो जायेगा। इससे 230 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। इस इंडस्ट्री से केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (एनटीटीएम) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएसएम) में काम आने वाले कई उत्पादों की आपूर्ति होगी।
Site Admin | अगस्त 27, 2024 11:00 पूर्वाह्न
भोपाल में बनेगी बिना-बुने कपड़े बनाने की इंडस्ट्री, मुख्यमंत्री करेंगे भूमी पूजन
