जलवायु परिवर्तन को लेकर आज भोपाल में पहला राज्य-स्तरीय प्री-कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी) परामर्श आयोजित किया जाएगा। जलवायु परिवर्तन के लिये वैश्विक प्रयास-भारत की प्रतिबद्धता में राज्य का योगदान’’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रमुख रूप से सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख लीडर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास है। मुख्यमंत्री ने एक सोशल मीडिया संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व को ONE EARTH, ONE FAMILY, ONE FUTURE का मंत्र दिया है, जिसे आत्मसात कर मध्यप्रदेश भावी पीढ़ियों को सुरक्षित पृथ्वी देने के प्रयासों में अपनी सशक्त भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में भोपाल में देश का पहला राज्य स्तरीय Pre – CoP ConsultationÞ कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में 200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्लाइमेट लीडर्स, शासकीय अधिकारी, पर्यावरण विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 8:55 पूर्वाह्न
भोपाल में आज जलवायु परिवर्तन पर पहली राज्य स्तरीय प्री-सीओपी परामर्श आयोजित
