अभियंता दिवस के अवसर पर आज भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की अर्धमूर्ति का अनावरण भोपाल में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह होंगे। भारत में सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस 15 सितम्बर को हर वर्ष अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सर विश्वेश्वरैया को भारतीय अभियंता जगत में उनके अमूल्य योगदान और असाधारण तकनीकी कौशल के लिए जाना जाता है। उन्हें 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।