स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह आज शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल में ‘स्कूल चलें हम अभियान‘ के तहत अभिभावक – शिक्षक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। पीटीएम को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि कमला नेहरू विद्यालय सत्र 2025-26 में सीएम राईज विद्यालय करीब 60 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा। श्री सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहतर शिक्षा को लेकर भविष्य का सपना है।
यह इस दिशा में किया गया एक दूरदर्शी प्रयास है, जिसके परिणाम हमें शीघ्र ही दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं होंगे, आधुनिक संसाधन इस सीएम राइज स्कूल में मिले, यह सरकार ने सुनिश्चित किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।