भोपाल जिले में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए 20 दिवसीय जागरूकता अभियान 20 मई से 9 जून तक चलाया जा रहा है, इस अभियान में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ-साथ जिले में कार्यरत अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। भोपाल जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र के 15 स्थानों को चिन्हांकित किया गया है। इन हॉट स्पाट पर निगरानी के लिए महिला बाल विकास की क्षेत्रीय पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ अन्य विभागों से मिलकर दल तैयार किया गया है। यह दल भिक्षावृत्ति करते पाये गये बच्चे और उनके परिजनों को उचित परामर्श देगा साथ ही डाटाबेस भी तैयार करेगा।
Site Admin | मई 27, 2024 8:22 अपराह्न
भोपाल जिले में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए 20 दिवसीय जागरूकता अभियान 20 मई से 9 जून तक चलाया जा रहा है
