लोकसभा चुनाव के लिये भोपाल जिले की सभी विधानसभाओं के मतदानकर्मियों के लिए एक साथ दो-दो सत्रों में प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 5 अप्रैल तक संबंधित जनपद पंचायत संचालित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कल आठ स्थानों पर एक साथ प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इसी तरह प्रदेश में अन्य जिलों में भी प्रशिक्षण का दौर जारी है। धार में वीडियोग्राफी हेतु वीडियोग्राफर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में कल आयोजित किया गया। आगरमालवा जिले के मतदानकर्मियों का दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण आज से एक निजी स्कूल में दो पारियों में आयोजित होगा। शिवपुरी जिले लोकसभा निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए जिला व विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मास्टर ट्रेनर को अनुविभागीय मुख्यालय पर होने वाले प्रथम प्रशिक्षण हेतु 3 से 6 अप्रेल तक विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को मार्गदर्शन देने को कहा है।
Site Admin | अप्रैल 2, 2024 3:58 अपराह्न
भोपाल जिले की सभी विधानसभाओं के मतदानकर्मियों के लिए एक साथ दो-दो सत्रों में प्रशिक्षण शुरू
