गैस पीड़ितों के आर्थिक पुनर्वास कार्यक्रम के तहत भोपाल गैस पीड़ित एक हजार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये इन्हें सिलाई-बुनाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे वे आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बन सकेंगी। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बताया कि इन महिलाओं को चार साल में चार चरणों में यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। हर साल 250 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इनके आर्थिक स्वावलंबन की राह प्रशस्त की जायेगी। महिला हितग्राहियों का चयन ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर किया जायेगा।
गैस पीड़ितों एवं उनके आश्रितों को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिये करीब 100 जरूरतमंद व इच्छुक युवाओं को भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। वहीँ, भोपाल गैस पीड़ितों के ऐसे बच्चे, जो चिकित्सकीय सेवाएं देना चाहते हैं, ऐसे बच्चों को आवश्यकतानुसार 6 माह या एक साल के पैरामेडिकल कोर्सेस का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।