मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2024 3:22 अपराह्न

printer

भोपाल गैस त्रासदी मामले में मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा कल जबलपुर उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान त्रैमासिक रिपोर्ट पेश की गई

 भोपाल गैस त्रासदी मामले में मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा कल जबलपुर उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान त्रैमासिक रिपोर्ट पेश की गई। कमेटी ने रिपोर्ट में बताया है कि अस्पताल में नियुक्ति सहित अन्य सिफारिशों का पालन नहीं किया गया है। याचिका पर अगली सुनवाई तीन जुलाई को निर्धारित की है। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने साल 2012 में भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन सहित अन्य की ओर से दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए भोपाल गैस पीड़ितों के उपचार और पुनर्वास के संबंध में 20 निर्देश जारी किये थे। इन बिंदुओं का अमल सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गयी थी। मॉनिटरिंग कमेटी प्रत्येक तीन माह में अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष पेश करती है।