मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2024 8:35 अपराह्न

printer

भोपाल के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में 22 अगस्त से 30 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन

भोपाल के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में 22 अगस्त से 30 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल ने बताया कि, 15 जिलों भोपालअशोकनगरबैतूलछिंदवाड़ादमोहगुनाहरदानर्मदापुरम,   नरसिंहपुरपन्नापांढुर्नारायसेनराजगढ़सीहोर और विदिशा के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटीए अग्निवीर तकनीकीए अग्निवीर ऑफिस सहायक एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ़ के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मासिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और धर्मगुरू की भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जाएगा।
सेना द्वारा अप्रैलमई 2024 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है।