राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में 22 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रदेश के 15 जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस सहायक एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ़ के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और धर्मगुरू के लिए भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा बताया गया कि इस भर्ती रैली में करीब साढ़ सात हजार युवा शामिल होंगे। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश पत्र एवं सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार तथा साथ में आधार कार्ड से लिंक मोइबल नम्बर भी लेकर आना अनिवार्य है।
Site Admin | अगस्त 1, 2024 5:48 अपराह्न
भोपाल के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में 22 अगस्त से 30 अगस्त तक अग्निवीर रैली का आयोजन
