मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2024 8:54 अपराह्न

printer

भोपाल के मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में नृत्य, गायन एवं वादन पर केंद्रित गतिविधि ‘संभावना’ का आयोजन किया जा रहा है

भोपाल के मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में नृत्य, गायन एवं वादन पर केंद्रित गतिविधि ‘संभावना’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज हरदा के रामदास उइके और साथियों द्वारा डण्डा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। साथ ही सीधी के संतोष यादव एवं साथी,द्वारा अहिराई लाठी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

 

संग्रहालय में प्रति रविवार संभावना गतिविधि से प्रदेश के पांच लोकांचलों एवं सात प्रमुख जनजातियों की बहुविध कला परंपराओं की प्रस्तुति के साथ ही देश के अन्य राज्यों के कलारूपों को देखने समझने का अवसर भी जनसामान्य को प्राप्त होता है।