मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 1:25 अपराह्न

printer

भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 77वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज समापन

भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 77वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज समापन दुआ ए खास के साथ होगा। इसके लिए सुबह 9 बजे का वक्त तय किया गया। इज्तिमा प्रबंधन ने बताया कि दुआ के बाद इज्तिमा से करीब 2 हजार जमातें देशभर के लिए निकलेंगी। इसके पहले कल तीसरे दिन देर शाम उलेमाओं की तकरीर और बयान का सिलसिला जारी रहा।