भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 77वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज समापन दुआ ए खास के साथ होगा। इसके लिए सुबह 9 बजे का वक्त तय किया गया। इज्तिमा प्रबंधन ने बताया कि दुआ के बाद इज्तिमा से करीब 2 हजार जमातें देशभर के लिए निकलेंगी। इसके पहले कल तीसरे दिन देर शाम उलेमाओं की तकरीर और बयान का सिलसिला जारी रहा।
Site Admin | दिसम्बर 2, 2024 1:25 अपराह्न
भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित मुस्लिम समाज के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 77वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज समापन
