भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में जदयू ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कल पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री प्रसाद को पार्टी सिम्बल प्रदान किया। गौरतलब है कि इस विधानसभा क्षेत्र से माले विधायक मनोज मंजिल को न्यायालय ने हत्या के एक मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। जिसके बाद यह सीट खाली हो गयी है। महागठबंधन ने इस सीट पर भाकपा माले के शिव प्रकाश रंजन को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर एक जून को मतदान कराया जायेगा।
Site Admin | मई 6, 2024 6:37 अपराह्न
भोजपुर के अगिआंव विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में जदयू ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा
