मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 3:20 अपराह्न

printer

भेड़-बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गोट वैली योजना संचालित की

प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा है कि भेड़-बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गोट वैली योजना संचालित की है। इस योजना के तहत पांच बकरी खरीदने वाले लाभार्थियों को दस बकरी और एक बकरा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि पशुपालन जैसे परंपरागत क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि गांवों को खुशहाल और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। श्री बहुगुणा, उत्तरकाशी जिले में गाजणा क्षेत्र के दूरस्थ ठांडी गांव में आयोजित पशुपालन की समृद्ध पंरपरा एवं संस्कृति से जुड़े ‘भेड़ू कू तमाशू‘ मेले में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्धता से काम काम रही है। ठांडी गांव के बौल्याधार में बहुप्रसिद्ध पारंपरिक मेला ‘भेड़ू कू तमाशू‘ का आयोजन हर तीसरे वर्ष होता है। लोक देवता बौल्यानाग, हरि महाराज और अन्य लोक देवताओं की डोलियों व धार्मिक प्रतीकों के सानिध्य में यह आयोजन किया जाता है। इसमें पशुधन की समृद्धि और लोक मंगल की कामना करते हुए पूजा-अर्चना करने के साथ ही बुग्यालों से लौटी हजारों भेंड़ों के झुंडों के साथ पशुचारकों द्वारा बौल्याधार स्थित मंदिर परिसर की परिक्रमा की जाती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला