मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2025 7:04 पूर्वाह्न

printer

भूस्खलन से नई हेफलांग-जाटिंगा लामपुर रेलखंड पर यातायात ठप, पूर्वोत्तर की कई राज्यों की सेवाएं बाधित

दक्षिण असम, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम से गुवाहाटी होते हुए देश के शेष भागों के बीच रेल सेवा कल शाम से बंद कर दी गई है। पूर्वोत्‍तर सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि नई हेफलांग-जाटिंगा लामपुर रेल खंड पर भूस्‍खलन होने के कारण रेल सेवा निलंबित की गई है।