स्लोवेनिया अपनी विशाल और बढ़ती भूरे भालुओं की आबादी के कारण परेशान है और भालुओं के बढ़ते ख़तरे का सामना कर रहा है। वहीं मानव-भालुओं के बीच संपर्क में वृद्धि हुई है जिसमें हमले भी शामिल हैं। लगभग 4200 स्लोवेनियाई नागरिकों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें सरकार से बढ़ती भूरे भालुओं की आबादी को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया गया है। इसमें भालुओं और निवासियों के बीच बढ़ती मुठभेड़ों का हवाला दिया गया है।
याचिका में प्राकृतिक संसाधन और स्थानिक नियोजन मंत्रालय से 2025-2026 के लिए निर्धारित 206 भालुओं के अपने वर्तमान कोटे को संशोधित करने और इस वर्ष के अंत तक इसे पूरा करने का अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि भालुओं की बढ़ती आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में मानव सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा करती है।