दिल्ली जलबोर्ड ने कहा है कि भूमिगत जलाशय व बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के वार्षिक कार्यक्रम के चलते राजधानी के कई इलाकों में कल और गुरूवार को पेयजल जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जलबोर्ड के अनुसार कल मुखर्जी नगर, बुराड़ी, संत नगर, नथुपुरा, कमल विहार, मुखंदपुर पार्ट एक व दो, जगतपुर, हरित विहार व उसके आस-पास का क्षेत्र, सुभाष नगर व बेरीवाला बाग एचटी बीपीएस में जलापूर्ति बाधित रहेगी। जबकि मोहन गार्डन भूमिगत जलाशय की सफाई के चलते गुरूवार को विपिन गार्डन, नवादा हाउसिंग काम्पलैक्स, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, सिद्धार्थी इंक्लेव, भगवती गार्डन एक्सटेंशन, जैन रोड, शीशा गोदाम रोड, सी-ब्लाक रामा पार्क, भगवती गार्डन, दीवान एस्टेट लक्ष्मी विहार आदि में जलापूर्ति बाधित रहने वाली है।
Site Admin | जनवरी 21, 2025 5:52 अपराह्न
भूमिगत जलाशय व बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के वार्षिक कार्यक्रम के चलते राजधानी के कई इलाकों में गुरूवार तक पेयजल जलापूर्ति प्रभावित
