अगस्त 13, 2024 7:05 अपराह्न

printer

भूपेन्द्र यादव ने देश में हाथियों के प्रति सहानुभूति की भावना को बढ़ावा देने पर बल दिया

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने देश में हाथियों के प्रति सहानुभूति की भावना को बढ़ावा देने और मानव तथा हाथियों के बीच जारी संघर्ष को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया है। श्री यादव ने रायपुर में कल सोमवार को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि हाथियों के संरक्षण और मानव कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पक्षों को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हाथी-मानव द्वंद को रोकना है। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाथियों के विचरण की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए सरगुजा से हमर हाथी-हमर गोठ रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है।

 

वहीं, ग्रामीणों को अपनी और हाथियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए राज्य सरकार गज यात्रा अभियान चला रही है। ‘गज संकेत और सजग’ ऐप के माध्यम से हाथी के विचरण की जानकारी ग्रामीणों को मिल रही है।