मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2024 5:58 अपराह्न

printer

भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी भूपिंदर सिंह रावत का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया

 

भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी भूपिंदर सिंह रावत का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे अपनी तेज रफ्तार के लिये स्कूटर के नाम से मशहूर थे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने उनके निधन की पुष्टि की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। रावत वर्ष 1969 में मलेशिया में हुए मर्डेका टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य थे। उन्होंने संतोष ट्रॉफी में शीर्ष घरेलू टीमों और राज्यों का प्रतिनिधित्व किया था। घरेलू फुटबॉल में वह दिल्ली गैरीसन, गोरखा ब्रिगेड और मफतलाल जैसी प्रमुख टीमों के लिए खेले थे।