अक्टूबर 5, 2025 6:34 अपराह्न

printer

भूटान में अमोचू नदी में अचानक बाढ़, कई परिवार और श्रमिक फंसे

भूटान में आज सुबह अमोचू नदी क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ के कारण कई परिवार और श्रमिक अस्‍थायी घरों और कार्यबल शिविरों में फंस गए। खराब मौसम के बावजूद भूटान के अधिकारियों और भारतीय सेना के बीच एक समन्वित बचाव अभियान में सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया।

खराब मौसम के कारण जब ड्रुक एयर हेलिकॉप्‍टर उड़ान भरने में असमर्थ हुआ तो भूटान ने भारत से तत्‍काल सहायता करने का आग्रह किया। त्‍वरित प्रतिक्रिया दिखाते हुए भारतीय सेना ने दो हेलिकॉप्‍टर तैनात किए। दोनों हेलिकॉप्‍टर घटनास्‍थल पर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर पहुंच गए। बचाव दल ने फंसे हुए श्रमिकों को निकालकर सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया और उन्‍हें तत्‍काल आवश्‍यक चिकित्‍सीय सुविधा प्रदान की।

भूटान की राजशाही सरकार ने समय पर जीवनरक्षक सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय सेना के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है। भूटान की राजशाही सरकार ने रॉयल भूटान आर्मी और ड्रुक एयर टीम के  साहसिक प्रयासों के प्रति भी कृतज्ञता व्‍यक्‍त की है।