अप्रैल 20, 2025 5:59 अपराह्न

printer

भूटान नरेश ने आज जोगीघोपा में अन्‍तर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल की सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए असम का दौरा किया

भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक ने आज जोगीघोपा में अन्‍तर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल – आईडब्‍ल्‍यूटी और मल्‍टी मॉडल लॉजिस्टिक्‍स पार्क – एमएमएलपी की सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए असम का दौरा किया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि आईडब्‍ल्‍यूटी और एमएमएलपी व्‍यापार और क्षेत्रीय विकास को बढावा देने पर केन्द्रित सम्‍पर्क की दो मुख्‍य परियोजनाएं हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार पडोसी प्रथम नीति के हिस्‍से के रूप में केन्‍द्र लोगों से लोगों के संबंधों को बढावा देने और भूटान के साथ व्‍यापार और आर्थिक सहयोग को सुविधाजनक बनाने के कई उपाय कर रहा है। मंत्रालय ने बताया कि जोगीघोपा में इस अन्‍तर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल का उद्घाटन इस वर्ष फरवरी महीने में किया गया था। यह टर्मिनल इस क्षेत्र में आर्थिक विकास की महत्‍वपूर्ण अवसंरचना परियोजना होने के साथ सम्‍पर्क को बढावा दे रहा है।

    असम के जनस्‍वास्‍थ्‍य, इंजीनियरी और आवासन तथा शहरी कार्य मंत्री जयंत मल्‍लाबरुआ ने असम में कल भूटान नरेश के आगमन पर उनका स्‍वागत किया। असम के मुख्‍यमंत्री हेमंता बिस्‍वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्‍स पर भूटान नरेश का गर्मजोशी से स्‍वागत किया।

    इस महीने के शुरु में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बैंकाक में छठे बिम्‍सटेक शिखर सम्‍मेलन के अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ बैठक की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान विभिन्‍न क्षेत्रों में भूटान के साथ सहयोग करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई थी।