मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 5, 2024 5:11 अपराह्न

printer

भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक और रानी जेटसन पेमा वांगचुक ने आज नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक और रानी जेटसन पेमा वांगचुक ने आज नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। श्री मोदी ने भूटान की प्रगति और क्षेत्रीय विकास के बारे में भूटान नरेश के संकल्‍प की सराहना की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों ही देश अपनी अनूठी और टिकाऊ भागीदारी को लेकर प्रतिबद्ध है।

    भूटान नरेश जिग्‍मेय खेसर नामग्‍याल वांगचुक और रानी जेटसन पेमा वांगचुक आज दो दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे।