मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 10:06 अपराह्न

printer

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई

 

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान का सिलसिला जारी है। आज शाम 6 बजे तक लगभग 71 लाख 62 हजार लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी आज प्रयागराज पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई। 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे। संगम में स्नान के बाद भूटान नरेश अक्षय वट गए और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन भी किए। इसके बाद उन्होंने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का दौरा किया। भूटान नरेश का यह दौरा भारत-भूटान मित्रता और सांस्कृतिक संबंधों को और मज़बूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।