मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 10:05 पूर्वाह्न

printer

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे आज से भारत की चार दिन की यात्रा पर रहेंगे

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे आज से भारत की आधिकारिक यात्रा पर होंगे। उनकी चार दिन की यात्रा के दौरान कल बिहार के राजगीर में रॉयल भूटान टेंपल का प्रतिष्‍ठापन आयोजन संपन्‍न होगा। प्रधानमंत्री के साथ भूटान के धर्मगुरू जे खेनपो भी भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार राजगीर में रॉयल भूटान टेंपल का प्रतिष्‍ठापन दोनों देशों के बीच बौद्ध धर्म की आध्‍यात्मिक और सांस्‍कृतिक विरासत का प्रतीक है। विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि प्रतिष्‍ठापन समारोह के बाद भूटान के प्रधानमंत्री अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर का भी दर्शन करेंगे। भूटान के धर्मगुरू और प्रधानमंत्री की भारत यात्रा दोनों देशों की विशेष साझेदारी के तहत नियमित उच्‍च स्‍तरीय आदान-प्रदान परंपरा के अनुरूप हो रही है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्री तोबगे राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मिलेंगे।