मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2024 5:19 अपराह्न

printer

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो त्‍शेरिंग तोब्गे पांच दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्‍ली पहुंचे  

 

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो त्‍शेरिंग तोब्गे पांच दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्‍ली पहुंचे । इस वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। केन्‍द्रीय मंत्री अश्चिनी कुमार चौबे ने दिल्‍ली हवाई अड्डे पर उनका स्‍वागत किया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भूटान के प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। श्री शेरिंग तोब्‍गे मुम्‍बई भी जायेंगे।     विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और भूटान के बीच सभी स्‍तरों पर परस्‍पर विश्‍वास, सदभावना तथा समझबूझ पर आधारित मित्रता और सहयोग का रिश्‍ता है। भूटान के प्रधानमंत्री की भारत  यात्रा से दोनों पक्षों की अनूठी भागीदारी में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। वे दोनों देशों के बीच संबंध बढाने के तरीकों पर भी विचार- विमर्श कर सकेंगे।