मार्च 14, 2024 8:55 पूर्वाह्न

printer

भूटान के प्रधानमंत्री दशो त्‍शेरिंग टोब्‍गे आज से भारत की पांच दिनों की यात्रा पर रहेंगे

भूटान के प्रधानमंत्री दशो त्‍शेरिंग टोब्‍गे आज से भारत की पांच दिनों की यात्रा पर रहेंगे। इस वर्ष जनवरी में पदभार संभालने के बाद श्री टोब्‍गे की यह पहली विदेश यात्रा है। इस दौरान भूटान के प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री टोब्‍गे मुम्‍बई भी जाएंगे।

भूटान के प्रधानमंत्री के साथ विदेश और व्‍यापार मंत्री, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री, उद्योग, वाणिज्‍य और रोजगार मंत्री तथा सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी भी आए हैं।

भारत और भूटान के बीच सभी स्‍तरों पर विश्‍वास, भलाई और आपसी सूझबूझ पर आधारित अनुकरणीय मैत्रीपूर्ण और सहयोग संबंध हैं। श्री टाब्‍गे की इस यात्रा से दोनों देशों को अपनी विशिष्‍ट साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान भारत और भूटान के बीच मैत्री और सहयोग को और प्रगाढ़ करने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा होगी।