अप्रैल 15, 2024 5:12 अपराह्न

printer

पापुआ न्‍यू गिनी के उत्‍तरी क्षेत्र में छह दशमलव पांच तीव्रता का भूकंप आया

 

    पापुआ न्‍यू गिनी के उत्‍तरी क्षेत्र में आज छह दशमलव पांच तीव्रता का भूकंप आया। अमरीकी वैज्ञानिकों ने सुनामी की कोई आशंका व्‍यक्‍त नहीं की है। अमरीकी भू-गर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का मुख्‍य केंद्र बिंदु न्‍यू ब्रिटेन के किम्‍बे द्वीप में था। भूकंप के कारण किसी भी तरह का नुकसान  नहीं हुआ है।