मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 11:31 पूर्वाह्न

printer

भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन में भाग लेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल भुबनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन में भाग लेंगे। तीन दिन का यह सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है। सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षाऔर आतंकवाद से निपटने सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किए जाएंगे।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा खुले तथा अनौपचारिक विचार-विमर्श के वातावरण को प्रोत्साहित किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सुलाहकार अजि‍त डोभाल भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे।