प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भुवनेश्वर के जनता मैदान में आज सुबह 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन केन्द्र सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह सम्मेलन भारतीय मूल के लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने का एक मंच प्रदान करता है। इस सम्मेलन का विषय है- विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान”।
कई देशों के भारतीय मूल के सदस्य बड़ी संख्या में इस सम्मेलन में भागीदारी कर रहे हैं। डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, जुएल ओराम, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी सहित कई केन्द्रीय मंत्री इस सम्मेलन में शामिल होंगे।
आकाशवाणी दिल्ली आज प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम का ऑखों देखा हाल प्रसारित करेगा। श्रोता इसे सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर इन्द्रप्रस्थ, एफ.एम. गोल्ड और आकाशवाणी लाइव न्यूज 24×7′ पर सुन सकते हैं। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी के यू-ट्यूब चैनल आकाशवाणी ए.आई.आर पर भी प्रसारित किया जाएगा।