जनवरी 5, 2026 9:44 अपराह्न

printer

भुगतान नियामक बोर्ड की पहली बैठक हुई, भुगतान दृष्टिकोण-2028 के मसौदे की भी समीक्षा की गई

भुगतान नियामक बोर्ड- पीआरबी की पहली बैठक आज मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक- आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 में संशोधन के बाद इस बोर्ड का गठन किया गया था जो पिछले वर्ष 9 मई से प्रभावी हुआ था। बोर्ड की बैठक में भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग के कामकाज की समीक्षा की गई और घरेलू तथा वैश्विक भुगतान प्रणालियों से संबंधित प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने भुगतान दृष्टिकोण-2028 के मसौदे की भी समीक्षा की और डिजिटल भुगतान पर रिजर्व बैंक के निष्कर्षों का भी अवलोकन किया।