अमरीका में भीषण तूफान मिल्टन ने फ्लोरिडा में भारी तबाही मचाई है। अब तक दस लोगों के मारे जाने की खबर है। तीस लाख लोग बिजली के बिना रहने को बाध्य हैं।
मिल्टन तूफान बुधवार की रात फलोरिडा के पश्चिम मध्य तट से टकराया था। अब यह कमजोर पड़ गया है और स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने की आशा है।
अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने इसे सदी का भीषण तूफान बताया है। गृह सुरक्षा सलाहकार और संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने राष्ट्रपति को कल स्थिति और किए जा रहे राहत उपायों से अवगत कराया।