भीषण चक्रवाती तूफान दाना के टकराने के बाद अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है और ओडिशा और पश्चिम बंगाल में स्थिति सामान्य है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के उप-महानिरीक्षक मोहसिन शाहेदी ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें गिरे हुए पेड़ों और सड़क की रुकावटों को दूर करने के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हवाई सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2024 2:02 अपराह्न
भीषण चक्रवाती तूफान दाना के टकराने के बाद अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं
