मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2024 2:05 अपराह्न

printer

भीषण चक्रवाती तूफान की तीव्रता में आ रही कमी- एनडीआरएफ

चक्रवात रेमल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल – एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शाहिदी ने कहा है कि मौसम विभाग से मिली मौजूदा जानकारी के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान की तीव्रता अब कम हो गई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हवा की गति जो पहले लगभग 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी, वह घटकर अब 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। श्री शाहिदी ने कहा कि यह बड़ी राहत है और उम्मीद है कि आज शाम तक स्थिति और बेहतर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। उन्‍होंने आगे कहा कि बहाली का काम जारी है और एनडीआरएफ की 14 टीमें और एसडीआरएफ की छह टीमें पश्चिम बंगाल के तूफानग्रस्त इलाकों में तैनात हैं। 

भीषण चक्रवाती तूफान रेमल धीरे-धीरे उत्तर और उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। आज सुबह यह चक्रवाती तूफान में बदल गया और बांग्लादेश के मंगला से करीब 24 किलोमीटर दूर केंद्रित था। इसका केंद्र कोलकाता से 90 किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित है तथा अब यह असम और मेघालय की ओर बढ़ रहा है। 

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि पश्चिम बंगाल में मौसम अब सामान्य होता जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्वी जिलों में कहीं तेज और कहीं बहुत तेज वर्षा हो सकती है। आज अत्यधिक वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है।