भीषण चक्रवाती तूफ़ान रेमाल आज रात 11 बजे से 1 बजे के बीच बांग्लादेश के खेपुरारा और पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले के सागर तट के बीच टकराएगा।
चक्रवात रेमाल से उत्तर चौबीस परगना के हिंगलगंज और हसनाबाद ब्लॉक और दक्षिण चौबीस परगना जिले के सागर और कैनिंग पूरी तरह प्रभावित होंगे। दोनों जिलों के सुंदरबन इलाके भी चक्रवात के प्रभाव में आयेंगे। इसके अलावा कोलकाता शहर भी चक्रवात की चपेट में आएगा।
सियालदह और हावड़ा रेलवे डिवीजन की कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तथा कोलकाता से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आज दोपहर 12 बजे से कल सुबह 9 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।
दक्षिण बंगाल के हावड़ा, पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, पूर्वी बर्धमान, नादिया, मुर्शिदाबाद जिलों और उत्तर बंगाल के मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार जिलों में कल बारिश होगी। कोलकाता और उपनगरों में बारिश शुरू हो चुकी है।
राज्य सचिवालय नबन्ना में नियंत्रण कक्ष खोला गया है और कोलकाता के लाल बाजार में राज्य पुलिस मुख्यालय में एक एकीकृत नियंत्रण कक्ष भी काम कर रहा है।