भीषण गर्मी को देखते हुए रायपुर रेलमंडल के विभिन्न स्टेशनों पर निःशुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में रायपुर रेलवे स्टेशन में भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा कल से यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। रेलवे स्टेशन में निःशुल्क पेयजल की सेवा ग्रीष्मकाल तक जारी रहेगी। इस पुनीत कार्य में भारत स्काउट एंड गाइड दलों के प्रशिक्षक भी सहयोग कर रहे हैं।
Site Admin | मई 18, 2024 8:49 अपराह्न
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों पर निःशुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था
